Subscribe Us

Jamui: गिद्धौर में शांति समिति की बैठक में सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की हुई अपील

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 अक्टूबर 2024, शनिवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर थाना परिसर में शुक्रवार को अंचलाधिकारी आरती भूषण की अध्यक्षता में शांति समिति सदस्यों के साथ एक बैठक आयोजित की गयी, बैठक में बीडीओ सुनील कुमार, थाना प्रभारी पंकज कुमार  सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों ने मुख्य रूप से भाग लिया। इस मौके पर सभी सदस्यों से संबंधित पदाधिकारियों ने दीपावली, महापर्व छठ व काली पूजा को समाजिक सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई।

बैठक में मुखिया रामाशीष साह,भोला यादव,धनराज यादव, पूर्व प्रमुख श्रवण यादव,पूर्व पैक्स अध्यक्ष गुरुदत्त प्रसाद, सहित दर्जनों शांति समिति सदस्यों से अंचल अधिकारी आरती भूषण ने कहा कि दीपावली, काली पूजा एवं  छठ पर्व को सामाजिक समरसता एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण के साथ संपन्न कराना हम सबों की जिम्मेवारी है।

वहीं बीडीओ सुनील कुमार ने कहा कि दीपावली पर्व अंधेरे पर उजाले की जीत का परिचायक है, छठ पर्व लोक आस्था का महान पर्व है, इसे सामाजिक रीतियों के साथ परंपरा अनुरुप संपन्न कराना हमसबों की जिम्मेवारी बनती है। वहीं थानाध्यक्ष  पंकज कुमार ने कहा कि दीपावली व काली पूजा पर्व के दौरान आस्था से खिलवाड़ करनेवाले असामाजिक तत्वों जुआरियों आदि पर प्रशासन की सख्त निगाह  बनी रहेगी। किसी भी प्रकार से पर्व के दौरान गड़बड़ी या सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करनेवाले असमाजिक तत्वों एवं उचक्कों को पर्व के दौरान बख्शा नही जाएगा। वहीं पूजा के दौरान होनेवाले कठिनाइयों पर भी आपसी विचार विमर्श किया गया।

बैठक में अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा छठ पर्व को लेकर घाटों की साफ सफाई को लेकर संबंधित पंचायतों के मुखिया से अपने अपने स्तर से सामाजिक व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पर्व पर विधि व्यवस्था को ले पहल करने की बात कही गई।

इस मौके पर बैठक में सहायक अवर निरीक्षक राजेश्वर साह  के अलावे शांति समिति के सदस्य मथुरा मिस्त्री,शंभु यादव,मंसूर अली,नंदन यादव, मोहम्मद नियाज खान,संजय कुमार, शिव शंकर कुमार,सोनू कुमार पंडित,सदानंद पंडित,अनिल वर्णवाल, दिलीप कुमार वर्मा, अमर नाथ केशरी, शिवेंदु कुमार,बहादुर यादव आदि मौजूद थे।