Subscribe Us

बिहार होगा राममय, माफिया और अपराधियों का होगा सफाया : रवि किशन


मुजफ्फरपुर/बिहार, 5 फरवरी 2024, सोमवार। भाजपा के सांसद और चर्चित भोजपुरी अभिनेता रवि किशन ने सोमवार को दावा करते हुए कहा कि अब बिहार भी राममय होगा और विकास की गति बढ़ेगी। मुजफ्फरपुर में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद रवि किशन ने कहा कि पूरा देश राममय हो गया है और अब बिहार की बारी है। बिहार भी अब जल्द राममय होगा।

पत्रकारों से चर्चा करते हुए रवि किशन ने कहा कि नई सरकार बन गई है और अब बिहार में भी विकास के कार्य में गति आएगी। इस दौरान में रवि किशन को देखने के लिए भारी संख्या मे लोग जुटे थे। इस दौरान रवि किशन ने कहा कि बिहार में भी अपराधियों और माफिया पर नकेल कसा जाएगा और सफाया होगा।

उन्होंने मुजफ्फरपुर को भोजपुरी से जुड़ा शहर बताते हुए कहा कि यहां आना बहुत ही बढ़िया लग रहा है।