
चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 21 मार्च 2024, गुरुवार | रिपोर्ट - आनन्द कुमार : चंदौली जिले में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बाद अब बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है। पार्टी की ओर से आज आयोजित कार्यक्रम में सत्येंद्र कुमार मौर्य को बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया।

जानकारी में बताया जा रहा है कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती के निर्देश के बाद चंदौली संसदीय लोकसभा सीट से सत्येंद्र कुमार मौर्य के नाम पर मोहर लगी है। इसके लिए आज जिला मुख्यालय पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया और उसमें बसपा प्रत्याशी की घोषणा की गई।
Tags:
Uttar Pradesh