तेजाब से जलाए गए शव की पहचान अंगूठी व चकती से स्वजनों ने की है। आशंका है कि बदमाशों ने हाथ पैर बांध कर पहले पिटाई की इसके बाद तेजाब से जला कर उसकी हत्या की गई है। स्वजनों ने तेजाब पिलाए जाने की भी बात कही है।
एसपी मनीष ने बताया कि हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। कारणों की पड़ताल के लिए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया है। मृतक के मोबाइल डिटेल की जांच पड़ताल करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।
भाजपा नेता के एक पुत्र ने कर ली थी खुदकुशी
मिली जानकारी के अनुसार शाम्हो थाना क्षेत्र के बिजुलिया के मूल निवासी कौशल कुमार पूर्व सैनिक हैं और अवकाश के बाद मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी ऐघु भारद्वाज नगर में मकान बना कर रहने के साथ ही मुफस्सिल थाना के डायल 112 के चालक हैं। इनके दो पुत्र में एक पुत्र ने एक साल पूर्व खुदकुशी कर ली वहीं दूसरे पुत्र की मौत के बाद पिता समेत स्वजनों में कोहराम मचा है।