Subscribe Us

Header Ads

ब्रह्मास्त्र साबित हो सकता है राहुल गांधी का "समान रूप से सम्पत्ति बंटवारे" का दांव : धनंजय कुमार सिन्हा

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 7 मई 2024 : तीसरे चरण के चुनाव से पहले जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने खुले मंच से "हिंदू-मुसलमान और पाकिस्तान" का दांव फेंककर इसे चुनावी मुद्दा बनाने का प्रयास किया और चुनावी माहौल का रूख भाजपा की तरफ मोड़ने का प्रयास किया तो दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के नहले पर दहला फेंकते हुए तीसरे चरण के मतदान से ठीक एक दिन पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने "समान रूप से संपत्ति बंटवारे" का दांव फेंक दिया है जो चुनावी माहौल को इंडिया गठबंधन की तरफ टर्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उक्त बातें राजनैतिक विश्लेषक धनंजय कुमार सिन्हा ने कहा।

धनंजय ने कहा -
राहुल गांधी ने अब तक के अपने राजनैतिक कैरियर में मोदी सरकार के खिलाफ सबसे मजबूत दांव चला है जो अगर आम वोटर्स के बीच सिर्फ चर्चा का विषय भी बन गया तो मोदी जी के तीसरी बार सरकार बनाने की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।

अगर "इंडिया" गठबंधन के कार्यकर्ता इस विषय को गांवों तक ले जाने में सफल हुए तो मोदी जी का "हिंदू-मुस्लिम और पाकिस्तान" का दांव धारहीन हो सकता है।

Rahul Gandhi's bet on "equal distribution of wealth" can prove to be Brahmastra: Dhananjay Kumar Sinha