Subscribe Us

Header Ads

Jamui: गिद्धौर के कन्या मध्य विद्यालय में नहीं बना मध्याह्न भोजन, शिकायत पर पहुंचे बीडीओ

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 20 अगस्त 2024, मंगलवार : जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत कन्या मध्य विद्यालय में कुव्यवस्था का मामला बीते मंगलवार को सामने आया। यहां बच्चों को मध्याह्न भोजन नहीं दिया गया। जिसके बाद बच्चे विद्यालय के समय में बाजार से छोला, चाट, समोसा खरीदते और खाते दिखे।

★ प्रभारी प्रधानाध्यापक बोले - गैस सिलेंडर खत्म हो गया था 
जिसपर पत्रकार ने जब कन्या मध्य विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक निरंजन पासवान से फोन पर बात की तो उन्होंने बताया की गैस सिलेंडर खत्म हो गया और एजेंसी से भरी हुई टंकी भेजने में देर हुआ है, इसलिए नहीं बना है। रसोइया आई है। खाना खिलाएंगे बच्चों को। देर लगेगा थोड़ा सा। कल छुट्टी था, परसों छुट्टी था, परिस्थिति समझिए थोड़ा सा। हमारे यहां कभी खाना बंद नहीं होता है।

★ रसोइया के न आने से नहीं बना मध्याह्न भोजन
वहीं विद्यालय सूत्रों से नाम नहीं छापने की शर्त पर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को मध्याह्न भोजन की रसोइया नहीं आई थी। एक आई, जिसने साफ सफाई की और चली गई। इसलिए भोजन नहीं पकाया जा सका। 

★ शिकायत पर पहुंचे बीडीओ सुनील कुमार 
वहीं मध्याह्न भोजन न बनने और विद्यालय में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था न होने की जानकारी जब पत्रकार द्वारा गिद्धौर बीडीओ सुनील कुमार ने मामले पर संज्ञान लेते हुए कन्या मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने अनियमितता की मिली शिकायत के बारे में जानकारी लेते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।