वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 4 अगस्त 2024, रविवार : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय के सामने स्थित आशीर्वाद पार्क में नई सुबह एक उम्मीद सामाजिक संस्था द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया गया। इस कार्यक्रम का संचालन संस्था की अध्यक्ष ममता ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भेलूपुर के पूर्व सभासद अशोक मिश्रा ने पौधे लगाकर इस अभियान की शुरुआत की।
इस अभियान के अंतर्गत पार्क में कई लाभकारी और फलदाई पौधे जैसे - आम, अमरूद, नीम, जामुन, अशोक, शहतूत, बेल, आंवला, गुड़हल, कचनार, पीपल, बरगद, आदि पौधे लगाए गए।
संस्था अध्यक्ष ममता ने पार्क में उपस्थित लोगों को जागरुक करते हुए बताया कि हम सभी की यह प्राथमिक जिम्मेदारी है कि अपने पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त तथा ऑक्सीजन युक्त बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए और उनका संरक्षण भी करना चाहिए तभी हमारी आने वाली पीढ़ी भी स्वस्थ जीवन यापन कर पाएगी।
संस्था के मोहम्मद अनीश और विजय कुमार ने पार्क में उपस्थित लोगों को पौधे भी बांटे। इस अभियान में क्षेत्र की आशा बहुएं सोनी मौर्य, साधना देवी,लक्ष्मी देवी ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम के दौरान करम भारती, रामबाबू, पवन मौर्य, मोहम्मद अनीश, मंगलेश्वर प्रसाद, रवि कुमार,मोहम्मद आदिल, रिंकी साहनी, नेहा साहनी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।