Subscribe Us

Header Ads

Varanasi: घूस लेते रंगे हाथ पकड़ी गई यूपी पुलिस की महिला दारोगा, जान लीजिए क्यूं मांगी थी रिश्वत

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 2 अगस्त 2024, शुक्रवार : वाराणसी में बुधवार को एंटी करप्शन की टीम ने लंका थाने में तैनात महिला दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। महिला दरोगा अनुभा तिवारी ने एक केस में रिपोर्ट लगाने के नाम पर 20 हजार रुपये मांगे थे, जिसके बाद 10 हजार पर मामला तय हुआ।

सूचना के बाद पहुंची एंटी करप्शन की टीम ने महिला को नगदी के साथ दबोच लिया। 2019 बैच की महिला दरोगा को पति की जगह मृतक आश्रित कोटे में नौकरी मिली थी, जिसके बाद उसकी पहली तैनाती बनारस में ही थी। 

एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तारी के बाद महिला दरोगा को लेकर कैंट थाने पहुंची जहां उसके खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है। कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है।

लक्सा निवासी राजीव शर्मा की पुत्री श्रेया शर्मा ने अपने ससुरालीजनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसकी जांच लंका थाने में तैनात महिला दरोगा अनुभा तिवारी कर रही हैं। केस में अब तक अनुभा तिवारी ने वादी और गवाहों के बयान दर्ज किए साथ ही विपक्षीगणों के बयान भी लिए हैं।

आरोप है कि केस की विवेचना पूरी होने के बाद दरोगा ने महिला से पहले 20 हजार फिर 10 हजार रुपये की मांग की, रिश्वत नहीं देने पर केस में फाइनल रिपोर्ट लगाने की बात कही। पीड़िता के पिता राजीव शर्मा ने भी दरोगा से मुलाकात की लेकिन वह जिद पर अड़ी रही।

महिला दरोगा के लगातार रिश्वत मांगने के बाद राजीव शर्मा एंटी करप्शन आफिस पहुंचे और पूरा मामला बताया और दस्तावेज दिखाए। एसीओ ने निरीक्षक सहवीर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया और रिपोर्टिंग चौकी लंका पर भेज दिया। तय प्लान के अनुसार एंटी करप्शन की टीम ने नोटों में रंग लगाकर राजीव शर्मा को दिया और बेटी को लेकर चौकी में पहुंचा।

दरोगा ने नोट लेकर गिने और जेब में रख लिए। चंद सैकेंड में बाहर तैनात टीम ने दरोगा अनुभा तिवारी को दबोच लिया और हाथ धुलाए। एंटी करप्शन ने नगदी के साथ हिरासत में ले लिया और कैंट थाने लेकर आई। जहां ट्रैक टीम प्रभारी की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।