वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 7 अगस्त 2024, बुधवार : शिवपुर थाना क्षेत्र की लापता नाबालिग लड़की खुशी पाल प्रकरण में आक्रोशित आइसा विंग की दर्जनों महिला कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन कर विरोध किया।
जिलाधिकारी कार्यालय में घुसने की कोशिश कर रही महिलाओं को पुलिस ने बाहर रोक दिया। उग्र महिलाएं खुशी पाल के साथ न्याय के लिए व शिवपुर पुलिस के खिलाफ नारे लगा रहीं थीं।