Subscribe Us

Header Ads

Varanasi: विश्व हिंदू परिषद द्वारा काशी में आचार्य बहनों का दीक्षा वर्ग संपन्न, दिसंबर में होगा वार्षिकोत्सव

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 29 सितंबर 2024, रविवार : बच्चों में संस्कार युक्त शिक्षा के साथ महापुरुषों के प्रति सम्मान का भाव जगाना हमारा मूल उद्देश्य है। विश्व हिंदू परिषद सेवा विभाग के प्रयास से मलिन बस्तियों के बच्चों को संस्कारशालाओं से मिल रहा नवजीवन का वरदान। उक्त बातें शनिवार को काशी एवं गोरक्ष प्रांत  सेवा विभाग के प्रमुख, राकेश श्रीवास्तव ने पांडेपुर दौलतपुर में आयोजित  आचार्य बहनो के दीक्षा वर्ग को संबोधित करते हुए कही। 

उन्होंने कहा कि 2 घंटे की संस्कारशाला में खेलकूद की गतिविधि से बच्चे आकर्षित होते हैं, इसलिए नए-नए खेल और पठन-पाठन से उनकी अभिरुचि को बनाए रखना होगा। सप्ताह में एक दिन बच्चों के अभिभावकों से भी मिलन करना जरूरी है ताकि बच्चों को मिल रहे फायदा का अनुमान भी लगाया जा सके। संस्कारशाला में सामाजिक समरसता के बिंदु पर भी चर्चा होनी चाहिए। 

प्रांत के सह सेवा प्रमुख विजय सिंह व सीमा सिंह ने कहा कि प्रत्येक पर्व को उत्साह के साथ संस्कार शालाओं में जरूर मनाएं। जहां बच्चों की कम उपस्थित है वहां प्रयास कर बच्चों की संख्या भी ठीक करें। आगामी दिसंबर माह में काशी के सभी संस्कार शालाओं की समीक्षा होगी और दिसंबर में ही वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा।

 इस अवसर पर काशी प्रांत के सह प्रचार-प्रसार प्रमुख डॉक्टर लोकनाथ पांडेय, काशी के सह मंत्री डॉ. विनय सिंह, मीरा देवी, मंगला पांडेय, प्रतिमा देवी आदि मौजुद रहे। मां सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।