Subscribe Us

Header Ads

बिहार में लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर तीन युवक स्कॉर्पियो से भागे, जांच के लिए वाराणसी पहुंची पुलिस

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 23 अक्टूबर 2024, बुधवार : बिहार में लोगों को करोड़ों का चूना लगाकर फरार हुए तीन लोगों की तलाश में बिहार पुलिस ने मंगलवार को रोहनिया इलाके में छापेमारी की। बताया गया कि रोहनिया थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी अंतर्गत शहावाबाद स्थित जीटी रोड के किनारे विगत दिनों एक मिली लावारिस स्कॉर्पियो मिली थी।  सूचना पाकर जांच के लिए बिहार प्रांत के नवादा जिला के सिरदला थाना की पुलिस टीम उप निरीक्षक बी के आनंद के साथ यहां पहुंची।

पुलिस टीम ने मोहनसराय चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को साथ में लेकर जांच के लिए शहावाबाद गई जहां पर लावारिस गाड़ी पड़ी थी। घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में पुलिस जुट गयी। बिहार पुलिस के अनुसार सिरदला थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी मोहम्मद नसीम अंसार, मोहम्मद सईद, हफिजुर रहमान नामक तीन लोग यहां स्कॉर्पियो वाहन से आए थे ,जो वहां के कुछ लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के बाद फरार हैं। सीसीटीवी फुटेज में तीनों व्यक्ति वाहन से निकलकर पैदल कहीं चले गए।

यह भी बताया गया कि इस मामले में फरार लोगों के परिवार वालों ने पुलिस को अपहरण की झूठी कहानी बताकर केस भी दर्ज कराया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच गहराई से करने में जुटी है।