जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 27 अक्टूबर 2024, रविवार : 10 जनवरी 2016 से हर रविवार चली जा रही साईकिल यात्रियों का 460वां कारवां अधिक से अधिक लोगो को पौधारोपण और पर्यावरण संरक्षण करने में सभी की सहभागिता को लेकर क्रमबद्ध पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। युवा मामले और खेल मंत्रालय,भारत सरकार द्वारा मेरा भारत पोर्टल के अंतर्गत एक पेड़ मां के नाम अभियान के क्रम में श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम से यात्रा निकली जो खैरा के निजुआरा में उत्कमित मध्य विद्यालय परिसर के पास जय प्रकाश सिंह के निजी जमीन पर, गिद्धौर सेन्ट्रल स्कूल परिसर में जेएसएस जमुई की छात्राओं के साथ, झाझा के अनुसूचित कल्याण छात्रावास परिसर में छात्रों के साथ, सोनो के बलथर पानी टंकी के पास पौधारोपण किया गया साथ ही लोगो को अपने जीवन में कम से कम एक पौधा मां के नाम पौधा रोपण करने का अपील किया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए साईकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्य राहुल सिंह राठौर ने युवाओं को जागरूक करते हुए कहा कि पर्यावरण का संरक्षण करना आज के दौर में बहुत जरूरी है। हर युवा को अपने जीवनकाल में हर साल एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। अपने पूर्वज या मां के नाम से पौधा लगाकर उनकी स्मृति के साथ-साथ प्रकृति संरक्षण को भी बल मिलेगा।
बता दें कि नेहरू युवा केंद्र जमुई के सहयोग से साईकिल यात्रा एक विचार जमुई द्वारा जिले के हर प्रखंड में युवाओ को प्रकृति के प्रति संवदेनशील होने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही है।
विवेक कुमार ने बताया कि हम सब यदि एक पौधा रोपण और उसे संरक्षित करने का भी संकल्प लें तो वो दिन दूर नही होगा होगा जब हमलोग हरे भरे वातावरण में रह सकेंगे।
मौके कर मंच के सदस्य शैलेश भारद्वाज, विवेक कुमार, चंदन मिश्रा लड्डू, ठाकुर डुगडुग सिंह, राहुल राठौर, सीपु परिहार, हर्ष कुमार, राकेश कुमार, गोलू कुमार, नेचर विलेज से जुड़े विकास रंजन, रतनपुर हाई स्कूल के आईसीटी इंस्ट्रक्टर गौरव कुमार, जेएसएस जमुई के आईटी ट्रेनर अभिषेक कुमार झा, प्रशिक्षु कुमार दिव्यांश सिंह, सीमा कुमारी, काजल कुमारी, अंशु कुमारी, अंजनी कुमारी, ज्योति कुमारी, छोटी खातुन, विक्की सहित अन्य लोग मौजूद रहे।