वाराणसी/उत्तर प्रदेश। मिर्जापुर जनपद के कछवां इलाके में देर रात हुई भीषण सड़क दुर्घटना के दौरान 10 मज़दूरों की जान चली गई, तीन लोग गंभीर रूप से घायल है। दुर्घटना में मृत और घायल सभी मजदूर मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बीरबलपुर निवासी बताए गए हैं। केंद्र सरकार ने घटना का पता चलते ही सभी मजदूरों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा देर रात कछवा थाना क्षेत्र के कटका पड़ाव के पास तब हुआ जब एक अनियंत्रित ट्रक और ट्रैक्टर में अचानक जोरदार टक्कर हो गई। बताया गया कि ट्रैक्टर पर कुल 13 मजदूर सवार थे, जो मकान की ढलाई का काम सम्पन्न करने के बाद वाराणसी स्थित अपने गाँव वापस आ रहे थे। बताया गया कि बीती रात काम समाप्त करके मजदूर ट्रैक्टर पर सवार हुए व अपने गांव की ओर प्रस्थान किये। ट्रैक्टर कटका पड़ाव के पास जैसे ही पहुंचा तभी उधर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक ने मज़दूरों से भरे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। भीषण दुर्घटना में ट्रैक्टर नाले में जाके पलट गया। स्पेशल दुर्घटना के बाद 10 मजदूरों के मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
औराई में मकान की ढलाई करने गए थे मजदूर
सभी 13 मजदूर औराई के तिवरी गांव में एक फोन का ढलाई करने गए थे। रात में काम खत्म कर सभी वाराणसी स्थित अपने घर लौट रहे थे। अचानक कोई इस दुर्घटना से सड़क पर चीख पुकार मच गई । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने वाराणसी-प्रयागराज हाइवे को जाम कर दिया। जाम के चलते सड़क के दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्पेको समेत कई प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने की कोशिश में लगे रहे। कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बूझकर जाम समाप्त कराया गया तब जाकर यातायात शुरू हुआ। उधर पुलिस ने बताया कि भदोही से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक ने ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मारी। सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया गया। घायलों को तुरंत वाराणसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
यह भी बताया गया कि पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस घटना पर दु:ख जताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक के परिवारों को दो-दो लाख रुपए देने का ऐलान किया है। शासन की ओर से घायल मजदूरों के उचित इलाज के लिए अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिया गया है। बाद में मिली जानकारी के अनुसार सभी मजदूर वाराणसी जनपद के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र स्थित बीरबलपुर गांव के निवासी हैं।
घटना में मृत मजदूरों का नाम:
भानु प्रताप 26, अनिल कुमार 35, सूरज 24, विकास 24, नानक 18, नितिन 22, मुन्ना 25 , टीरु 25, सनोहर 24, प्रेम शंकर 40 वर्ष।
घायल होने वालों में है यह मजदूर:
जामुनी 26 वर्ष, आकाश 18 वर्ष, अजय 40 वर्ष , इन सभी को ट्रामा सेंटर बीएचयू में भर्ती कराया गया है।