Subscribe Us

Jamui: नवनियुक्त एसपी मदन कुमार आनंद ने संभाला पदभार, दी नववर्ष की बधाई



जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 31 दिसंबर 2024 : जमुई के नवनियुक्त एसपी मदन कुमार आनंद (SP Madan Kumar Anand) ने मंगलवार को अपना पदभार संभाला। पदभार ग्रहण करने कार्यालय पहुंचे नए एसपी का स्वागत निवर्तमान एसपी चंद्र प्रकाश (SP Chandra Prakash) ने कार्यालय में बुके देकर किया।

एसपी मदन कुमार आनंद ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण हमारी प्राथमिकता रहेगी। नववर्ष जमुई सहित बिहार वासियों के लिए मंगलमय हो। जमुई में पूर्व में भी पुलिस उपाधीक्षक के पद पर करीब ढाई साल मैं यहां अपनी सेवाएं दे चुका हूं। इसलिए यहां की भौगोलिक स्थिति से मैं भली भांति परिचित हूं। आम लोगों के लिए काम करते हुए मेरा प्रयास रहेगा कि अपराध की घटनाओं पर लगाम लगी रहे।