Subscribe Us

Jamui: छठ महापर्व पर जिले भर में डूबते सूर्य को भक्तिभाव से व्रतियों ने दिया अर्घ्य

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 7 नवंबर 2024, गुरुवार : जमुई जिला के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों ने आज लोक आस्था के महा पर्व छठ का अनुष्ठान पूरी पवित्रता के साथ किया। इस दौरान स्वच्छता व शुद्धता का ध्यान रखा गया। छठ पूजा के लिए घाटों की साफ-सफाई के साथ साथ आकर्षक लाईट भी लगाए गए, जिससे अर्घ्य देने के बाद शाम में घर लौटने व प्रातः दौरा ले जाने के क्रम कोई दिक्कत न हो।
छठ पूजा चार दिनों का महापर्व है। इसमें पहले दिन नहा खाए से शुरुआत होती है, दूसरे दिन खड़ना और तीसरे दिन संध्या अर्घ्य दिया जाता है। चौथे दिन सुबह के अर्घ्य के साथ पूजा समाप्त होती है जिसे साधारण बोलचाल की भाषा में परना कहते हैं।
संध्या अर्घ्य के लिए व्रती के घर के पुरुष, बच्चे दोपहर में ही नदी किनारे जाकर बनाते हैं, फिर शाम में व्रती महिला के साथ साथ घर के सभी सदस्य छठ घाट जाकर सूर्य देव और छठी मैया की आराधना करते हैं। कई उपासक दंडवत देकर भी छठ घाट तक जाते हैं।