Subscribe Us

Dhanbad: टुंडी प्रखंड स्तरीय कुंकिंग प्रतियोगिता के विजेताओं को बीपीओ ने किया सम्मानित ‌

धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), 27 जनवरी 2025, सोमवार : धनबाद जिलांतर्गत टुंडी स्थित विवेकानंद मध्य विद्यालय में प्रखंड स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें संकुल स्तरीय प्रतिभागी रसोईया सह सहायिका विजेता और उपविजेताओं ने भाग लिया आज के इस प्रतियोगिताओं में मीनू आधारित गुणवत्ता पूर्ण भोजन तैयार कर प्रदर्शित किया। 

निर्णायक मंडली के द्वारा स्टॉल वार भोजन चखकर निर्धारित मापदंडों के आधार पर अंक प्रदान कर विजेता और उपविजेता का चयन किया गया। जिसमें विजेता आशा देवी मध्य विद्यालय मनियाडीह और उपविजेता आशा मुर्मू नया प्राथमिक विद्यालय टोपाटांड घोषित किया गया।  विजेता प्रतिभागियों को टुंडी प्रखंड के बीपीओ उमेश पासवान ने मेडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया।

इस प्रतिभागियों को निर्णायक मंडली में से बीपीओ उमेश पासवान, सीडीपीओ के प्रतिनिधि सुनीता मरांडी, चिकित्सा पदाधिकारी के प्रतिनिधि शिवराज कुमार यादव, सीआरपी संतोष कुमार राय, बाल संसद सरगम कुमारी, स्वच्छता मंत्री निशा कुमारी के आलावे मनोज कुंभकार, सुमित कुमार दत्ता, गौतम कुमार दास, दिनेश महतो, कुमार गौरव, प्रवीण कुमार गुप्ता, सहदेव मंडल, हरिमोहन मुखर्जी, मनोज कुमार पाठक, अनंत शक्ति, पंकज कुमार और शिक्षक गन उपस्थित रहे।