Subscribe Us

Jamui: झाझा, गिद्धौर एवं लक्ष्मीपुर प्रखंड के 7 स्थानों पर होगा स्वास्थ्य उपकेंद्र का नवनिर्माण

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 1 जनवरी 2025, बुधवार : जमुई जिलांतर्गत झाझा विधानसभा क्षेत्र के सात स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण हेतु प्रशासनिक स्वीकृति के सम्बंध में राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार के कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने पत्र जारी किया है। 

जारी पत्र में बताया कि गिद्धौर प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के धोबघट, रतनपुर पंचायत  के कैराकादो, झाझा प्रखंड के जामूखरैया पंचायत में एकडारा, करहरा पंचायत में आस्ता, टेलवा पंचायत के टेलवा बाजार गांव तथा लक्ष्मीपुर प्रखंड के दिग्घी पंचायत के दिग्घी गांव और मड़ैया पंचायत के नवकाडीह गांव में स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नवनिर्माण होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन करोड़ पचासी लाख रुपए आवंटित किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से झाझा विधानसभा क्षेत्र में तीनो प्रखंड के अलग अलग पंचायत में बनने वाले स्वास्थ्य उपकेंद्र हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की स्वीकृति मिलने की जानकारी गिद्धौर जदयू प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने देते हुए बताया कि यह विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ी उपलब्धि बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक दामोदर रावत की अथक प्रयास का नतीजा है कि इस क्षेत्र में विकास की गाड़ी को और गति मिली है।