Subscribe Us

Jamui: लायंस क्लब ने किया कंबल वितरण, श्रीकांत केशरी बोले — मानव सेवा ही है मनुष्य की सच्ची सेवा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 17 दिसंबर 2025, शुक्रवार : बीती रात्रि लायंस क्लब, जमुई की ओर से एक बार पुनः जरूरतमंद लोगों के बीच बढ़ते ठंड को देखते हुए कंबल वितरण किया गया। यह कार्यक्रम लायंस क्लब के रीजनल चेयरपर्सन लायन श्रीकांत केसरी के नेतृत्व में आयोजित की गई।

 इस कार्यक्रम में उनके साथ लायंस क्लब, जमुई के सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ, जमुई चेंबर ऑफ कॉमर्स, जमुई के उप सचिव नितेश कुमार केसरी, लोजपा के युवा नेता राहुल भवेश, वरिष्ठ व्यवसाई सह समाजसेवी अशोक कुमार कुशवाहा, ऋषभ केसरी एवं विकास केसरी शामिल हुए। 

बताते चले की प्रत्येक वर्ष लायंस क्लब, जमुई के द्वारा जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया जाता है इस वर्ष भी बढ़ते ठंड को देखते हुए शहर के स्टेशन रोड, सरकारी बस स्टैंड, झाझा बस स्टैंड, महिसौडी बस स्टैंड, एवं बोधमन तालाब चौराहे पर जरूरतमंद असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। कंबल पाकर गरीबों ने ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद दिया। 

क्लब के सचिव लायन विजय कुमार सर्राफ ने कहा कि यह कंबल वितरण का कार्य निरंतर जारी रहेगा और भी नगर परिषद क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर जाकर क्लब के सदस्यों के द्वारा कंबल का वितरण किया जाएगा ताकि गरीब इस कड़ाके की ठंड में राहत महसूस कर सके। एक ओर इस कपकपाती ठंड में समाजसेवियों एवम क्लब के द्वारा कंबल वितरण किया जा रहा है तो दूसरी ओर जिला प्रशासन की ओर से ना ही शहरों में अलौह जलाने के लिए लकड़ी की व्यवस्था की गई है और ना ही नगर परिषद के द्वारा कंबल का वितरण किया गया है ऐसे में लोग लाइंस क्लब की खूब सराहना करते दिखे।