वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 14 जनवरी 2025, मंगलवार : वाराणसी स्थित श्री श्रृंगेरी मठ में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर वैदिक फाउंडेशन काशी द्वारा आयोजित काशी युवा महोत्सव में संस्था खुशी की उड़ान को काशी युवा रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसे खुशी की उड़ान संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने ग्रहण किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी व विशिष्ट अतिथि भाजपा की प्रदेश मंत्री मीना चौबे रहीं।
इस युवा महोत्सव में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रो. नागेन्द्र पाण्डेय, उद्योगपती मनोरंजन मिश्र सहित अनेकों गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में वैदिक फाउंडेशन काशी के राष्ट्रीय संयोजक डॉ सुधीर मिश्रा व अध्यक्ष काशी शारदा मिश्र सहित वैदिक फाउंडेशन की टीम ने सकारात्मक योगदान दिया।