कुर्मी एकता रैली को लेकर पूरे बिहार में जन जागरण अभियान

पटना/बिहार (Patna/Bihar), 7 फरवरी 2025, शुक्रवार : 19 फरवरी को पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में वीर शिवाजी महाराज के जयंती के अवसर पर 50 से ज्यादा पटेल संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कुर्मी एकता रैली को लेकर पूरे बिहार में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है।

रैली अभियान समिति के प्रमुख और छपरा जिले के अमनौर से विधायक मंटू सिंह पटेल ने रैली को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरेली अपने आप में अनूठी है। यह पटेल समुदाय को पूरे बिहार में एक सूत्र में बांधने का काम करेगी यह रैली पूरी तरह से गैर राजनीतिक है तथा समाज के सभी वर्गों को इसमें आमंत्रित किया गया है जो पटेल समुदाय से जुड़े हुए हैं। इस रैली के मंच पर पटेल समुदाय के बिहार के प्रबुद्ध लोग बैठकर चिंतन मनन करेंगे। समाज की मूलभूत समस्याओं की चर्चा करेंगे। शिक्षा का अलख जगाने, समाज के राजनीतिक, शैक्षणिक, आर्थिक, सामाजिक और संस्कृत योगदान की चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि प्रोफेसर जितेंद्र जैसे समाज के शिक्षाविद समाज के कई प्रबुद्ध लोग इस अभियान से जुड़े हैं पूरे बिहार के लगभग 12 से ज्यादा जिले में अब तक में जाकर खुद से लोगों को निमंत्रण दे चुके हैं। सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, अरवल, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, कैमूर, आरा, बक्सर में जो प्यार स्नेहा समाज से मिला है उसे वह अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि 19 फरवरी को कुर्मी एकता रैली ऐतिहासिक होगी। पटना की सड़कों पर लाखों की तादाद में समाज के लोग अपनी एक जुटता प्रदर्शित करने आएंगे। कुर्मी एकता रैली में आने वाले लोगों के ठहरने खान की उचित व्यवस्था की गई है।
और नया पुराने