Subscribe Us

काशी के तर्ज पर सोनपुर मंदिर व घाटों के सौंदर्यीकरण को मंजूरी, ओम कुमार सिंह ने सीएम को दी बधाई

सोनपुर/बिहार (Sonpur/Bihar), 8 फरवरी 2025, शनिवार : सोनपुर के विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक हरिहरनाथ मंदिर तथा सोनपुर क्षेत्र के विकास को लेकर पिछले कई वर्षों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं वर्तमान आलाधिकारियों को पत्र लिखने वाले भाजपा नेता ओम कुमार सिंह ने काशी विश्वनाथ मंदिर के तर्ज पर बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विस्तार, सौंदर्यीकरण तथा कॉरिडोर निर्माण को कैबिनेट से सहमति मिलने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को साधुवाद एवं बधाई दिया है।

ज्ञातव्य हो कि ओम कुमार सिंह के दामाद सुमित कुमार सिंह नीतीश मंत्रिमंडल में विज्ञान प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी विभाग के मंत्री हैं तथा प्रभारी मंत्री के रूप में सारण जिला ही उन्हें मिला है। ओम कुमार सिंह ने बताया कि इस नई घोषणा से पर्यटन मानचित्र पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोनपुर की पहचान और सशक्त होगी। सोनपुर के बाबा हरिहरनाथ क्षेत्र का विकास होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर की तर्ज पर विकास करने को लेकर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर के विकास को लेकर मुख्य परामर्श की नियुक्ति की गई है। एचसीपी डिजाइन प्लैनिंग एंड मैनेजमेंट अहमदाबाद को इस काम के लिए चयन किया गया है। मंदिर में पर्यटकों की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टिकोण से मंदिर परिक्षेत्र को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर विकसित करने का निर्णय लिया गया है।