Subscribe Us

Jamui: गिद्धौर में एनएच पर ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को मारी टक्कर, बेटे की हुई मौत

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 27 फरवरी 2025, गुरुवार : जमुई में गिद्धौर-झाझा एनएच पर कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के निकट गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार पिता-पुत्र को पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर पीछे सवार 10 वर्षीय पुत्र की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक पिता बाल-बाल बच गए। मृतक की पहचान झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत के भेलबिंदा गांव निवासी राजेश यादव के 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार के रूप में हुई है।

जख्मी राजेश यादव ने बताया कि वह अपने बेटे के साथ खैरा प्रखंड के झुंडो गांव में रिश्तेदार के घर जा रहे थे, इसी दौरान कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम के पास पीछे से आए ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक पर पीछे सवार बच्चा गिर गया और ट्रक का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया। जबकि उसके पिता सड़क के दूसरी और गिरने के कारण बाल-बाल बच गए।

घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक चालक को गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टावर चौक के पास पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम और मां त्रिपुर सुंदरी तालाब के सामने शव के साथ सड़क जाम कर दिया। वे ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। घटना के बाद करीब एक घंटे सड़क जाम लगा रहा, जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

वहीं घटना के संदर्भ में गिद्धौर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि ट्रक के द्वारा बाइक सवार 10 वर्षीय लड़के को कुचल दिया गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक एवं चालक को हिरासत में ले लिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।