वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 27 फरवरी 2025, गुरुवार : तिलमापुर स्थित ब्रह्मचारी संस्कृत महाविद्यालय के प्रांगण में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ से संबद्ध महादेव पीजी कॉलेज बरियासनपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक/सेविकाओं द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के तहत पांचवे दिन बुधवार को साइबर सुरक्षा को लेकर रैली एवं गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर मुख्य अतिथि बीसीए विभाग के पूर्व विभाग अध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को नवीनतम साइबर क्राइम से बचाव को लेकर विस्तृत चर्चा की और कठिन समय में अनेक समाधान के टिप्स बताए।
विषय परिवर्तन करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि साइबर अपराधी अक्सर लोगों को देख धोखा देकर धन हड़पने और ब्लैकमेलिंग का कार्य करते आ रहे हैं, ऐसे में लोगों की सतर्कता ही सुरक्षा की गारंटी बन सकती है। मोबाइल हर हाथ में है यूपीआई का प्रयोग भी धड़ल्ले से हो रहा है यदि हम कुछ सावधानियां बरते तो हमारा धन लूटने से बच जाएगा और हमें कोई खतरा भी नहीं होगा।
रैली में छात्र-छात्राओं ने
"जन-जन ने यह ठाना है, साइबर क्राइम हटाना है"
"ओटीपी की रक्षा करो ,अपने धन की सुरक्षा करो"
जैसे अनेक नारे लगाए और लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए।
इसके पूर्व 26 फरवरी 2025 को विशेष शिविर के छठवें दिन स्वयंसेवकों ने योग प्राणायाम के साथ मां वैष्णो मंदिर में दर्शन पूजन से दिन की शुरुआत हुई। शिवरात्रि को शिविर स्थल के समीप से अद्भुत शिव बारात निकाली गई, इस दौरान शिव मंदिर के साथ मां वैष्णो देवी मंदिर में मंदिर में हो रही भारी भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन के आग्रह पर कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर लोकनाथ पांडेय के देखरेख में स्वयंसेवकों ने घंटों मंदिर परिसर की भीड़ को नियंत्रित किया और मंदिर के दर्शन व्यवस्था में काफी देर तक सहयोग कर श्रद्धालुओं को अच्छा फील कराया। अल्पाहार के बाद अन्य गतिविधियों संग बौद्धिक कार्यक्रम के उपरान्त सामुहिक गीत भाषण आदि की सुन्दर प्रस्तुति छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया। इस दौरान मंदिर परिसर के आसपास साफ - सफाई का कार्य दिया गया,जिसे सभी समूह के स्वयंसेवकों ने बड़े उत्साह, मेहनत व लगन के साथ अपने - अपने दायित्वों को पूरा किया।
दोपहर 2 बजे सभी स्वयंसेवकों ने हाथ - मुंह धोकर भोजन ग्रहण किया। इस दौरान महाशिवरात्रि का व्रत रखने वाले स्वयंसेवकों को फल जैसे केला सेव इत्यादि के साथ चाय एवं आलू बादाम का कचालू एवं फलाहार आदि की व्यवस्था की गई थी। दोपहर बाद स्वयंसेवक सेविकाएं सर्वे तथा अन्य शेष कार्य पूरा करने में लग गए। सायं 5:00 बजे सभी स्वयंसेवकों पुनः अल्पाहार व चाय दिया गया। फिर अपने - अपने शिविर स्थानों में सभी बौद्धिक कार्यक्रम के लिए चले गये।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ लोकनाथ पांडेय,हिंदी विभाग के प्रवक्ता डॉ. मनोज मौर्य, पत्रकारिता विभाग के डॉ. राजेश , डॉ. स्वतंत्र प्रकाश , बीएफए विभाग की डॉ. अंजली मौर्य , तृप्ति, दिव्या गुप्ता, अनु पटेल, सुचित्रा, रितिका पांडेय, निधि यादव, सूरज, शुभम्, आदित्य समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।