Jamui: ढेंकडीह घाट पर पुल नहीं तो वोट नहीं, ग्रामीणों की चेतावनी, किया जोरदार प्रदर्शन

जमुई/बिहार। जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सोहजाना और जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले ढेंकडीह घाट पर पुल नहीं होने से ग्रामीणों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। उलाई नदी पर पुल के अभाव में लोग बरसात के दिनों में जान जोखिम में डालकर नदी पार करते हैं। बहते पानी में अर्धनग्न होकर गिद्धौर बाजार तक पहुंचना उनकी मजबूरी बन गई है।

बीते रविवार को ग्रामीणों ने सोहजाना - ढेंकडीह घाट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में प्रकाश रंजन उर्फ पिंटू झा, विजय यादव, लखन झा, लक्ष्मीकांत झा समेत कई ग्रामीण शामिल हुए। उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले पुल निर्माण की बात शुरू हुई थी। लेकिन जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और विभाग की सुस्त कार्यशैली के कारण आज तक पुल नहीं बन सका।

ग्रामीणों ने बताया कि पुल नहीं होने से बीमार और प्रसूता महिलाओं को अस्पताल ले जाना मुश्किल हो जाता है। तीन किलोमीटर की दूरी के बजाय आठ किलोमीटर घूमकर जाना पड़ता है। बरसात में गिद्धौर बाजार से संपर्क भी टूट जाता है।

ग्रामीणों ने बताया कि पिछले दस सालों में कई जनप्रतिनिधियों, दो विधायकों और सांसद से पुल निर्माण की मांग की गई। फिर भी ढेंकडीह घाट पर पुल नहीं बन पाया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर चुनाव से पहले पुल निर्माण शुरू नहीं हुआ तो वे मतदान का बहिष्कार करेंगे।
और नया पुराने