जमुई/बिहार। जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट पर रविवार को एक दिवसीय धरना दिया गया। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले कुमार चंद्रदेव की अध्यक्षता में यह धरना हुआ। इसमें क्षेत्र के सैकड़ों रेल यात्री और ग्रामीण शामिल हुए। सभी ने पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस और मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस का ठहराव चौरा हॉल्ट पर पूर्व की तरह बहाल करने की मांग की।
राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह ने कहा कि इन ट्रेनों के ठहराव से हजारों यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इस इलाके के लोग लंबे समय से इन ट्रेनों के ठहराव की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों और यात्रियों ने बताया कि चौरा हॉल्ट से रेल विभाग को लाखों रुपये का राजस्व मिलता रहा है। इसके बावजूद इन दोनों ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया है। इससे बड़ी आबादी को परेशानी हो रही है।
धरना में कुमार चंद्रदेव, वासुदेव मंडल, श्रवण कुमार ठाकुर, रामबचन मंडल, कारू पासवान, जयराम ठाकुर, शिवेंद्र ठाकुर, अशोक पांडेय, शिवशंकर पांडेय, चंदन कुमार, राजनदेव सिन्हा, शत्रुघ्न प्रसाद समेत दर्जनों लोगों ने भाग लिया। सभी ने स्टेशन पर दोनों ट्रेनों के ठहराव की मांग दोहराई।
Tags:
Bihar