काली मंदिर में चोरी करने घुसा चोर, नशे में सामान के साथ सो गया, सुबह रंगे हाथों पकड़ा गया

पश्चिमी सिंहभूम/झारखंड, 15 जुलाई 2025, मंगलवार : झारखंड के नोवामुंडी क्षेत्र में एक हैरान कर देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसने लोगों को अचंभित कर दिया है। मामला बड़ाजामदा साप्ताहिक हाट परिसर स्थित काली मंदिर का है, जहां सोमवार की देर रात एक चोर चोरी करने के इरादे से घुसा, लेकिन नशे की हालत में मंदिर में ही सामान के साथ गहरी नींद में सो गया। सुबह जब लोगों की नजर पड़ी तो चोर को मंदिर के अंदर ही सोता पाया गया।

चोरी के आरोपी की पहचान टंकीसाई निवासी वीर नायक के रूप में हुई है। जानकारी मिलते ही बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और चोर को नींद से उठाकर हिरासत में ले लिया। उसके पास से पूजा की थाली, लोटा, घंटी, सजावटी सामान और अन्य चुराए गए वस्तुएं बरामद की गईं। प्राथमिक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

पुलिस को दिए बयान में वीर नायक ने बताया कि उसने सोमवार शाम अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी। इसके बाद वह काली मंदिर के पास आया और दीवार फांदकर मंदिर में घुस गया। मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसा और पूजा के सामानों को थैले में भरने लगा। लेकिन नशे की हालत इतनी ज्यादा थी कि वह मंदिर में ही सो गया।

मंगलवार सुबह जब स्थानीय लोगों ने मंदिर का दरवाजा खुला देखा और अंदर झांका तो उन्हें चोर सामान के साथ सोता मिला। शक होने पर थैला चेक किया गया, जिसमें मंदिर का सारा सामान था। इसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

बड़ाजामदा ओपी प्रभारी बालेश्वर उरांव ने कहा, “शायद यह माता काली की कृपा थी कि चोर पकड़ा गया। देवी ने स्वयं उसे नींद में सुलाकर न्याय के दरवाजे तक पहुंचा दिया।”

स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम करीब छह बजे से ही आरोपी को मंदिर परिसर के आसपास नशे की हालत में घूमते देखा गया था। घटना को लेकर पूरे इलाके में चर्चा है, कोई इसे चमत्कार मान रहा है तो कोई इसे मां काली की साक्षात उपस्थिति का प्रमाण बता रहा है। इस अनोखी चोरी की घटना ने एक बार फिर आस्था और न्याय के बीच एक दिलचस्प कहानी को जन्म दे दिया है।
और नया पुराने