संभल/अमरोहा/उत्तर प्रदेश, 15 जुलाई 2025, मंगलवार : सोशल मीडिया पर अश्लीलता फैलाने के आरोप में मशहूर इंस्टाग्राम आईडी ‘Mehakpari143’ की चार सदस्यीय टीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें असमोली क्षेत्र की रहने वाली गालीबाज बहनें महक और परी, तथा अमरोहा के डिडौली निवासी हिना और जर्रार आलम शामिल हैं। पुलिस के अनुसार ये सभी मिलकर इंस्टाग्राम पर अश्लील और भड़काऊ वीडियो बनाकर लाखों फॉलोअर्स जुटा चुके थे और महीने में 25-30 हजार रुपये कमा रहे थे।
सोशल मीडिया पर अश्लीलता की खुली दुकान
महकपरी 143 नामक इंस्टा आईडी से इन युवतियों द्वारा गालियों से भरे और अश्लील इशारों वाले वीडियो लगातार पोस्ट किए जा रहे थे। इन रील्स में न केवल अपशब्दों की भरमार थी, बल्कि उत्तेजक संवाद और फूहड़ता भी खुलेआम परोसी जा रही थी। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने प्रेसवार्ता में बताया कि चारों आरोपियों ने मिलकर स्क्रिप्ट तैयार कर रील्स की शूटिंग करते और सोशल मीडिया पर अपलोड करते थे।
वीडियो एडिटिंग और शूटिंग में आलम था मास्टरमाइंड
पूछताछ में सामने आया कि जर्रार आलम वीडियो शूट और एडिटिंग का जिम्मा संभालता था। हिना इनकी सहायक थी, जो महक और परी को रील बनाने में सहयोग करती थी। इनकी अश्लील सामग्री से परेशान होकर कई लोगों ने सोशल मीडिया के जरिए पुलिस से शिकायत की थी।
FIR के बाद फरार, फिर पुलिस के जाल में फंसे
शनिवार को महक और परी के खिलाफ नामजद, जबकि हिना और आलम के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया गया था। मुकदमा दर्ज होते ही चारों आरोपी फरार हो गए थे। लेकिन पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से लोकेशन ट्रेस कर मंगलवार को सभी को गिरफ्तार कर लिया।
4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स, युवाओं पर पड़ रहा था बुरा असर
पुलिस का कहना है कि इस इंस्टा आईडी के चार लाख से अधिक फॉलोअर्स थे, जिनमें बड़ी संख्या में किशोर और युवा शामिल थे। इस कारण इन रील्स का समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा था।
पुलिस की सख्त चेतावनी
गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है। एसपी ने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया के जरिए अश्लीलता फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही युवाओं को सलाह दी गई है कि वे ऐसे कंटेंट से दूरी बनाएं और सोशल मीडिया का उपयोग जिम्मेदारी से करें। सोशल मीडिया की आड़ में फूहड़ता फैलाने वालों पर अब पुलिस की नजर पैनी है।
Tags:
Uttar Pradesh