गोड्डा/झारखंड, 15 जुलाई 2025, मंगलवार : झारखंड के गोड्डा जिले के पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के मुर्गाबनी गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक खौफनाक घटना सामने आई है। यहां एक पत्नी ने अपने प्रेमी जीजा के साथ मिलकर पति की गला दबाकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात का खुलासा मृतक के 10 साल के बेटे ने किया, जिसने हत्या की पूरी कहानी पुलिस और ग्रामीणों को बताई।
पति ने रंगे हाथों पकड़ा, मौत बन गया विरोध
घटना सोमवार देर रात की है। मृतक सहबूल अंसारी (35 वर्ष) दिनभर मजदूरी करने के बाद जब रात को घर लौटा, तो उसने अपनी पत्नी मोहसिना बीबी (28 वर्ष) को अपने जीजा व प्रेमी घुटन अंसारी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। विरोध करने पर मोहसिना ने सहबूल को जमीन पर गिरा दिया और घुटन ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
हत्या के बाद दोनों ने मिलकर शव के कपड़े बदलकर उसे घर के बाहर फेंक दिया, ताकि यह सामान्य मौत लगे। लेकिन 10 वर्षीय बेटे अताउल अंसारी ने अपनी आंखों से सबकुछ देखा और पुलिस को सच बता दिया। आरोपी उसे भी धमकी दे रहे थे कि अगर किसी से कुछ बताया तो उसे भी मार देंगे।
बच्चे की बहादुरी से खुला राज
अताउल की बहादुरी ने पूरा राज खोल दिया। उसने पुलिस और पड़ोसियों को पूरी घटना की जानकारी दी। मंगलवार सुबह गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। एसआई मुकेश कुमार और रजनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया और मोहसिना बीबी को गिरफ्तार कर लिया। घुटन अंसारी की तलाश जारी है।
पहले भी हो चुकी थी पंचायत
ग्रामीणों ने बताया कि मोहसिना और घुटन के बीच पिछले दो-तीन वर्षों से अवैध संबंध थे। कई बार पंचायत में भी इस बात की शिकायत हुई थी। समझाइश के बाद भी मोहसिना अपने प्रेमी से चोरी-छिपे मिलती रही। मृतक सहबूल अंसारी ने बच्चों की खातिर पत्नी को अपनाया था, लेकिन उसे धोखा और मौत मिली।
अब दो बच्चे हुए अनाथ
सहबूल अंसारी के दो बेटे – अताउल (10 वर्ष) और साजिद (7 वर्ष) अब अनाथ हो गए हैं। इस घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। मोहसिना बीबी, बिहार के बांका जिले के रानीडीह फूदन टोला की रहने वाली है।
पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। यह मामला रिश्तों की आड़ में छिपी क्रूरता का भयावह उदाहरण बन गया है।
Tags:
Jharkhand