बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर फिर पथराव, तीन हफ्तों में चौथी घटना, एक यात्री घायल

मुजफ्फरपुर/बिहार, 15 जुलाई 2025, मंगलवार : रेल यात्रियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मंगलवार सुबह एक बार फिर 12566 बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट एक्सप्रेस पर पत्थरबाजी की गई। यह ट्रेन नई दिल्ली से चलकर मुजफ्फरपुर होते हुए दरभंगा जा रही थी। घटना सोनपुर स्टेशन से निकलने के बाद गंगा ब्रिज के ठीक पहले की है।

इस हमले में सीतामढ़ी जिले के पुनौरा थाना अंतर्गत खड़का गांव निवासी मो. तौकीर रजा उर्फ नन्हे अंसारी के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं, उनके पास बैठी एक महिला यात्री भी पत्थरबाजी में घायल हो गई हैं, जिनके दाहिने हाथ में चोट लगी है।

घायलों का प्राथमिक उपचार मुजफ्फरपुर जंक्शन पर तैनात रेलवे चिकित्सक डॉ. सलीग्राम चौधरी द्वारा किया गया। रेलवे डॉक्टर ने बताया कि मो. तौकीर को दवा देने के बाद उन्होंने निजी अस्पताल में इलाज के लिए जाने की अनुमति दी। तौकीर के पास नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर तक का सामान्य श्रेणी का टिकट मिला है और वह अकेले यात्रा कर रहे थे।

यह घटना तब और चिंताजनक हो जाती है जब देखा जाए कि बीते तीन हफ्तों में यह चौथी बार है जब ट्रेनों पर पथराव हुआ है। सोमवार को ही गोरखपुर-पाटलिपुत्र 26502 वंदे भारत एक्सप्रेस पर माड़ीपुर यार्ड और बीबीगंज के बीच पत्थरबाजी हुई थी, जिसमें आरपीएफ ने एक आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार किया था।

इससे पहले 30 जून और 13 जुलाई को भी मोतीपुर के पास इसी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थर फेंके गए थे, जिसमें खिड़की का शीशा टूट गया था। गनीमत रही कि सीट खाली होने के कारण कोई यात्री घायल नहीं हुआ।

लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से यात्री डरे हुए हैं और रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। सोनपुर रेल मंडल में ट्रेनों की सुरक्षा को लेकर सख्ती की मांग तेज हो गई है। आरपीएफ व जीआरपी द्वारा जांच शुरू कर दी गई है, लेकिन इन घटनाओं की पुनरावृत्ति ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
और नया पुराने