जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 26 अप्रैल 2025, शनिवार : जमुई जिला के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर पंचायत के वार्ड संख्या पांच में मुख्यमंत्री नल जल योजना के तहत बनी पानी टंकी पिछले एक साल से बंद पड़ी है। टंकी पर ताला लटक रहा है और भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे हैं। वार्ड में लगे अधिकांश चापाकल भी खराब हो चुके हैं। मजबूरीवश ग्रामीण दूषित कुएं के पानी का सेवन कर रहे हैं, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है।
★ पानी के लिए हर रोज संघर्ष
स्थानीय महिलाओं और बच्चों को रोजाना एक से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। शादी-ब्याह के इस मौसम में हालात और भी विकट हो गए हैं। वार्ड निवासी अरुण कुमार बताते हैं, "पूरा एक साल बीत गया, हम आज भी पानी टंकी के चालू होने का इंतजार कर रहे हैं। इस भीषण गर्मी में हमें मजबूरी में पुराने कुएं का गंदा पानी पीना पड़ रहा है।"
इंदू देवी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "चापाकल खराब हैं, नल जल योजना ठप है। पानी के लिए रोजाना कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता है। महिलाओं और बच्चों को धूप में तपते हुए पानी लाना पड़ रहा है।"
★ प्रशासन तक आवाज नहीं पहुंची
ग्रामीणों का कहना है कि पानी टंकी बंद होने की शिकायत कई बार जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। संवेदक और निर्माण एजेंसी योजना अधूरी छोड़ कर चले गए। वार्ड के छोटेलाल यादव बताते हैं, "सुबह होते ही गांव के लोग कुएं की ओर दौड़ पड़ते हैं। बच्चे भी दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। आज तक टंकी चालू कराने की कोई कोशिश नहीं हुई।"
★ प्रशासन ने दिया जल्द समाधान का आश्वासन
इस मामले में पूछे जाने पर पीएचईडी की जूनियर इंजीनियर वर्षा कुमारी ने कहा, "सात निश्चय योजना के तहत बनी पानी टंकी किसी भी स्थिति में बंद नहीं रह सकती। हम मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही टंकी को चालू कराकर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाएगा।"
ग्रामीणों को अब उम्मीद है कि जल्द ही टंकी से फिर से पानी की धारा बहेगी और उनकी प्यास बुझेगी।
Tags:
Bihar