वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 21 अप्रैल 2025, सोमवार : सेवा, समर्पण और समाज के प्रति निष्ठा का प्रतिक बनी संस्था "खुशी की उड़ान" को हाल ही में एक विशेष अवसर पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान संस्था को UP18 न्यूज़ लाइव के 12वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।
इस अवसर पर 51 मातृशक्तियों को "सनातन शक्ति सेवा सम्मान" से नवाजा गया, जिनमें "खुशी की उड़ान" संस्था भी शामिल रही। इस प्रतिष्ठित सम्मान को संस्था की संस्थापिका सारिका दुबे ने स्वयं ग्रहण किया।
कार्यक्रम के दौरान सारिका दुबे ने चैनल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश मिश्रा एवं संपादक काली शंकर उपाध्याय का हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, "यह सम्मान न केवल मेरी संस्था के लिए गर्व की बात है, बल्कि यह हम सभी को समाज सेवा के कार्यों को और अधिक समर्पण भाव से करने की प्रेरणा देता है।"
"खुशी की उड़ान" संस्था लगातार समाज के वंचित वर्गों, विशेषकर महिलाओं और बच्चों के कल्याण के लिए काम कर रही है। इस सम्मान ने संस्था की सेवा यात्रा को नई ऊर्जा दी है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार उपस्थित रहे। समारोह की गरिमा और समर्पित भाव ने सभी को प्रेरित किया और समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता को रेखांकित किया।
UP18 न्यूज़ लाइव का यह आयोजन न केवल पत्रकारिता के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि सामाजिक संगठनों के योगदान को भी एक नई पहचान दिलाने वाला क्षण बन गया।
Tags:
Uttar Pradesh