गुमला में मुठभेड़ में जेजेएमपी के तीन उग्रवादी ढेर, AK-47 समेत हथियार बरामद, सघन छापेमारी जारी

गुमला/झारखंड। जिले के घाघरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती सेहल गांव के जंगलों में शनिवार सुबह पुलिस और प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के बीच हुई मुठभेड़ में तीन उग्रवादी मारे गए। पुलिस ने मौके से एके-47 और इंसास राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए हैं। फिलहाल मारे गए उग्रवादियों की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस उनकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई है।

पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर ऑपरेशन की कमान संभाल रहे हैं। बताया गया है कि शुक्रवार देर शाम जेजेएमपी उग्रवादियों के सेहल गांव के जंगलों और पहाड़ियों में एकत्र होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर जिला पुलिस बल ने व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान शुरू किया।

छापेमारी के दौरान नक्सलियों ने पुलिस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन उग्रवादी मारे गए। माना जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी साजिश नाकाम हो गई।

घटनास्थल से फरार अन्य उग्रवादियों की तलाश में पुलिस का अभियान जारी है। हालांकि तेज बारिश से ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन पुलिस बल जंगल में डटे हुए हैं। एसपी के निर्देश पर गुमला, घाघरा, चैनपुर और बिशुनपुर थानों की पुलिस ने इलाके को चारों ओर से घेर लिया है और सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही जंगल में छिपे अन्य उग्रवादियों को भी पकड़ लिया जाएगा।
और नया पुराने