Jamui: श्री सत्य साईं संगठन द्वारा 24 घंटे का अखंड ग्लोबल भजन संपन्न, भक्ति में लीन रहे श्रद्धालु

जमुई/बिहार। श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के तत्वावधान में श्री सत्य साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 24 घंटे का अखंड ग्लोबल भजन कार्यक्रम भव्य रूप से संपन्न हुआ। यह आयोजन जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत अंतर्गत बंधौरा गांव स्थित संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के आवास पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत शनिवार शाम 6 बजे साईं नाम की गूंज के साथ हुई और रविवार शाम 6 बजे सामूहिक आरती एवं प्रसाद वितरण के साथ इसका समापन हुआ। इस दौरान वातावरण साईं भक्ति और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।

संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार ने बताया कि अखंड ग्लोबल भजन का आयोजन विश्वभर में एक ही समय पर किया गया। सभी देशों में साईं भक्तों ने एक साथ इसकी शुरुआत की और एक साथ समापन किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल साईं बाबा के 100वें जन्मदिवस का आध्यात्मिक उत्सव है, बल्कि समाज में सेवा, प्रेम, करुणा और एकता के संदेश को भी सशक्त करता है। साईं झोली भर दे, दीवाना तेरा आया, मेरे घर के आगे साईं नाथ, साईं आपकी कृपा से सब काम हो रहा है जैसी भजनों की मधुर धुनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। देर रात तक साईं नाम की गूंज से पूरा क्षेत्र साईंमय होता रहा।

कार्यक्रम में गिद्धौर समिति के कन्वेनर पवन कुमार, कन्हाईफरका समिति के कन्वेनर भास्कर कुमार, पूर्व कन्वेनर बलराम साव, श्रवण कुमार, खुशबू कुमारी, ओम जी, तूफानी राव, श्वेता सिन्हा, मोना कुमारी, चंदन कुमार सहित बड़ी संख्या में साईं भक्तों ने भाग लिया। साईं भक्ति, सेवा और प्रेम के इस 24 घंटे के अखंड आयोजन ने स्थानीय लोगों को गहराई से आध्यात्मिक अनुभव प्रदान किया और समाज में सद्भाव का संदेश फैलाया।
और नया पुराने