कोलकाता/पश्चिम बंगाल। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा शासित राज्यों में बंगाली भाषा बोलने वाले लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि हालात ऐसे बन गए हैं कि बंगाली समुदाय के लोग अपनी ही जमीन पर खुद को ‘शरणार्थी’ जैसा महसूस करने को मजबूर हैं।
महुआ मोइत्रा ने कहा कि भाषा और पहचान के आधार पर लोगों को निशाना बनाना न केवल असंवैधानिक है, बल्कि देश की एकता और सामाजिक सौहार्द के लिए भी खतरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ राज्यों में बंगाली भाषियों को संदेह की नजर से देखा जा रहा है और उनके साथ भेदभावपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों में भय और असुरक्षा की भावना बढ़ रही है।
टीएमसी सांसद ने केंद्र और भाजपा शासित राज्यों की सरकारों से इस मुद्दे पर जवाबदेही तय करने की मांग की। उन्होंने कहा कि भारत विविधताओं का देश है, जहां हर भाषा और संस्कृति को समान सम्मान मिलना चाहिए। किसी एक भाषा या समुदाय को निशाना बनाकर राजनीति करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है।
महुआ मोइत्रा ने यह भी कहा कि उनकी पार्टी बंगाली भाषियों के अधिकारों की रक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाती रहेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तरह की कथित प्रताड़ना बंद नहीं हुई, तो तृणमूल कांग्रेस सड़कों से लेकर संसद तक इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएगी।
Tags:
National

