Subscribe Us

Header Ads

जमुई : गिद्धौर के दुर्गा मंदिर मेला परिसर में लगा कचड़े का ढेर, प्रतिदिन सफाई का था दावा, व्यवस्था चौपट

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 6 नवंबर 2023, सोमवार : जमुई जिला के गिद्धौर में होने वाले दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा कार्यक्रम की समाप्ति के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों द्वारा साफ-सफाई को लेकर विशेष तैयारी का दावा किया गया था। लेकिन दुर्गा पूजा और उसके बाद शरद पूर्णिमा पर लक्ष्मी पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जित होते ही मेला परिसर व घाट की साफ-सफाई को लेकर स्थानीय पदाधिकारी व पतसंडा पंचायत के स्वच्छता कर्मी स्लिपिंग मोड में चले गए हैं।

देसी खबर मीडिया (Desi Khabar Media) द्वारा रविवार को जब गिद्धौर मेला परिसर में विभिन्न जगहों की स्थिति देखी गई तो पता चला कि दशहरा व लक्ष्मी पूजा के बाद कई जगहों से कूड़े का उठाव किया ही नही गया है। उलाई नदी के तट पर स्थित दुर्गा मंदिर घाट, गौशाला घाट सहित मेला परिसर  में कूड़े का अंबार लगा है।
साथ ही बंदर छाप बीड़ी गोदाम के समीप तलाब में काफी मात्रा में कूड़ा जमा है, जिसका उठाव अभी तक नही किया गया है। दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा समाप्त हुए हफ्ता भर बीत जाने के बावजूद भी अभी तक साफ सफाई नही किये गये है।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर शारदीयदुर्गा पूजा सह लक्ष्मी पूजा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रतन राम ने कहा -
"खुद से मॉनिटरिंग कर सफाई कार्य कराया जा रहा है। दुर्गा पूजा एवं लक्ष्मी पूजा समाप्ति के उपरांत सभी वार्ड एवं गिद्धौर बाजार में सफाई कराई जा चुकी है। अब मेला परिसर में पड़े कूड़े का उठाव करवाया जा रहा है। कूड़े की सफाई के लिए सभी सफाई कर्मियों को कहा गया है।"