वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 7 नवंबर 2023, मंगलवार : नागरिक सुरक्षा प्रधान कार्यालय चेतगंज में सोमवार को बाढ़ नियंत्रण और उपाय विषयक दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का समापन हुआ। जिसमें स्वयंसेवकों को बाढ़ नियंत्रण एवं उपाय से सम्बंधित सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया।
उप नियंत्रक नागरिक सुरक्षा नीरज मिश्रा ने स्वयंसेवकों को प्राथमिक चिकित्सा के सूत्र बताए। सहायक उप नियंत्रक इरफानुल होदा और विवेक कुमार ने भी स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण दिया।
इस अवसर पर डिवीजनल वार्डेन संजय कुमार राय, डिप्टी डिवीजनल वार्डेन अरविन्द विश्वकर्मा, धर्मेन्द्र गौतम,मोहम्मद वसीम खां,अयन बोस,विनय गुप्ता महादेव, नौसिन खानम,अरूण जायसवाल,लक्ष्मन रावत,सुरैया बानों,प्रदीप कुमार,सर्वेश राय, दुर्गेश राय आदि स्वयंसेवक शामिल थे।
Varanasi: Flood control training to civil defense volunteers