Subscribe Us

Header Ads

वाराणसी : आजीविका मिशन की महिलाओं को वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का कराया गया भ्रमण

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 8 नवंबर 2023, बुधवार : अमृत 2.0 एवं डे-एनयूएलएम के संयुक्त तत्वाधान में जल दिवाली कार्यक्रम के अन्तर्गत जल के लिए महिलाएं एवं महिलाओं के लिए जल अभियान के तहत बुधवार को दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूह की 40 महिलाओं को भेलूपुर स्थित वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट का भ्रमण, महिलाओं को शुद्ध जल की विभिन्न प्रक्रियाओं से संवेदित किये जाने के उद्देश्य से कराया गया। 

जहाँ उन्हे प्रतिदिन वाटर सप्लाई कर रहे प्लाण्ट को बारीकी से दिखाया गया तथा नदी से आये हुए जल का शुद्धीकरण/भण्डारण तथा आपूर्ति के बारे में महाप्रबन्धक जल संस्थान एवं सचिव, जलकल विभाग एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा विस्तार से प्रशिक्षित किया गया जिससे कि समूह की महिलायें अपने समूह के सदस्यों के साथ ही मुहल्ले के परिवार को भी पानी को बचाने तथा पानी को दुबारा उपयोग किये जाने के सम्बन्ध में जानकरी देकर जल की महत्ता को समझा सकें।
भ्रमण के दौरान समूह की महिलाओं को जल दिवाली से सम्बन्धित स्टीकर लगा बैग, स्टील का बाटल, जल दिवाली से सम्बन्धित बुकलेट, पम्पलेट, पोस्टर आदि सामग्री उपहार स्वरूप वितरित किया गया। वाटर ट्रीटमेण्ट प्लाण्ट भ्रमण के दौरान जलसंस्थान के अधिकारियों तथा समूह की महिलाओं के अतिरिक्त डूडा के शहर मिशन प्रबन्धक सुशील कुमार सिंह, बब्लू यादव, श्वेता राय, समुदायिक आयोजक प्रीति सिंह एवं विनोद कुमार पाण्डेय उपस्थित रहे।

Varanasi: Women of Livelihood Mission were given a tour of water treatment plant.