Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में दाम्पत्य सूत्र में बंधे 51 जोड़े, दिया गया प्रमाण पत्र

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 8 दिसंबर 2023 | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले के चहनिया ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह कार्यक्रम योजना अंतर्गत चहनिया ब्लाक मुख्यालय परिसर मे बुधवार को हिन्दू रीति रिवाज से 51 युगल जोड़े दामपत्य सूत्र बन्धन में बंधे । बैंड बाजे व मंत्रोच्चार के बीच वर-वधु ने अग्निकुंड को साक्षी मानकर एक साथ जीने की कसम खाई। विवाह वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आचार्य अभिषेक मिश्रा, धीरज पांडेय, रत्नाकर मिश्रा ने नव दम्पति को जय माला व सिंदुरदान कराते हुए सात बचन का साथ निभाते हुए विवाह सम्पन कराया।

इस दौरान मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सामूहिक विवाह योजना को बढ़ावा देने के साथ ही गरीबों का सम्मान किया है। वर वधू को सरकार के तरफ से बर्तन सेट, वर के लिए पैंट-शर्ट, वधू के लिए साड़ी सेट, डिनर सेट, प्रेशर कुकर, ट्राली बैग, चांदी की पायल, बिछिया, डबल बेड, उनी कम्बल, दिवाल घड़ी व उनके खाते में 35 हजार रुपया भी दे रहे हैं, ताकि अपने जीवन का आरंभ अच्छे ढंग से कर सकें।

पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा ने कहा कि केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा तमाम योजनाओं को संचालित करते हुए उन्होंने बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया है, जिससे गरीब बेटियों के शादी के लिए परेशान न हों। प्रदेश सरकार की इस योजना से अब बेटियां परिवार पर बोझ नहीं रहेंगी।

वहीं मुख्य अतिथि व अन्य अतिथि ने वर वधू को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए नव दाम्पत्य जीवन सुखमय जीवन की कामना की। साथ ही वर- वधू पक्ष की ओर से आये मेहमानों को भोजन की व्यवस्था की गई थी।

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि पूर्व जिला अध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, समाज कल्याण अधिकारी सौरभ सिंह, जिला समाज कल्याण विकास अधिकारी सौरभ कुशवाहा, ग्राम प्रधान सावित्री गुप्ता, ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव, जागृति यादव, विद्या यादव, रविप्रकाश सिंह,सतीश गुप्ता, जयराम शास्त्री, रामअवतार चौहान, सहित अन्य लोग मौजूद रहे । संचालक ग्राम पंचायत अधिकारी आंनद यादव ने किया।

Chandauli: 51 couples tied the knot in Chief Minister's mass marriage ceremony, certificate given