Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : वॉलीबॉल प्रतियोगिता में दिघवट, वहीं कबड्डी में जमुनीपुर बना विजेता

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 8 दिसंबर 2023, शुक्रवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : सकलडीहा, स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं विकास हेतु युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से पूर्व माध्यमिक विद्यालय नईबाजार में दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। जिसमें बॉलीबाल, कबड्डी,दौड़, गोलाफेक,उंची कूद सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न गांव के विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में खिलाडियों में खेल के प्रति जगरूकता के लिये विभिन्न प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सब जुनियर वर्ग बालक में100 मीटर दौड़ में इन्दल कुमार प्रथम,800 मी दौड़ में पल कुमार प्रथम,ऊँची कूद में राजन राय प्रथम,गोला फेक व डिस्कस में मुहम्मद तारीफ प्रथम,भाला फेंक अकाश,कबड्डी प्रतियोगिता में नई बाजार विजेता,आलमपुर उपविजेता व वॉलीबॉल दिघवट विजेता रहा। 
सब जुनियर बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ में आस्था प्रथम,8०० मी० दौड़ में अंजली,लम्बी कुद लक्ष्मी प्रथम,गोला फेक व डिस्कस में लक्ष्मी,कबड्‌डी- जमुनीपुर विजेता, नई बाजार उपविजेता,वॉलीबॉल में यूपीएस दिघवट विजेता व खोर-ओनावल उप विजेता रहे। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ प्रशान्त यादव प्रथम,२००मीटर दौड़ में प्रभुनारायण और 4००मीटर दौड़ आशीष यादव,1500 मीटर दौड़ में लाल बिहारी प्रथम स्थान हासिल किया।भाला फेक में पवन व गोला फेक में करन चौहान प्रथम रहे। वॉलीबाल में दिघवट विजेता, जलालपुर उपविजेता रहा।

जूनियर बालिका वर्ग में 100 मी दौड़ मेंवैशाली ,4००मीट दौड़ में मनीषा राय,डिस्कस-आँचल कुमारी,गोला-संजना कुमारी,कबड्डी बर्थरा खुर्द विजेता,नई बाजार उपविजेता,कबड्डी में यूपीएस नई बाजार विजेता, सलेमपुर उपविजेता रहे। सिनियर बालक वर्ग100 मीटर दौड़ अलोक यादव प्रथम,200 मीटर दौड़ अलोक पापत,5०० मीटर दौड़ रोशन,800 व 1500 मीटर दौड़ में दीपक कुमार यादव प्रथम रहे।लम्बी कूद में महेश शर्मा,ऊँची कूद आशिष यादव,गोला रविकांत,कबड्‌डी,जमुनीपुर विजेता,वॉलीबाल मेंजमुनीपुरव महेसुआ उपविजेता रहा।

सिनियर बालिका वर्ग मे 100 मीटर,२००मीटर और लम्बी कूद और उंची कूद व गोला में आंचल प्रथम स्थान हासिल किया। वालीबाल में खोर व ओनावल-विजेता,कुश्ती सबजूनियर वर्ग बालक में अरुण कुमार 51 किलो में, श्यामबाबू 48, इंजीतिपादव 55,जुनिपर वर्ग बालक में गुलशन 57 व महेश शर्मा 61 किलो भार में विजेता रहे। इस मौके परक्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी रजनीश पांडेय, अनिश सिंह, संजय यादव, अतुल सिंह,चंदशेखर आज़ाद, टुनटुन सिंह ,धर्मेंद्र यादव, प्रधान जितेंद्र यादव,अरुण सिंह,अनिल राजभर सहित अन्य मौजूद रहे।

Chandauli: Dighvat became the winner in volleyball competition, while Jamunipur became the winner in Kabaddi.