Subscribe Us

Header Ads

बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम को उजागर करेगी लघु फिल्म "भगीरथ द सैंडमैन"

 

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 29 दिसंबर 2023, शुक्रवार : टाइम टू टाइम मीडिया की लघु फिल्म " भगीरथ द सैंडमैन " का भव्य प्रीमियर शो जमुई शहर स्थित जय शगुन वाटिका के प्रशाल में संपन्न हुआ।

सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , डॉ. मनोज कुमार सिंह , डॉ. ललित कुमार सिंह , डॉ. अंजनी कुमार सिन्हा , डॉ. संजय मंडल , डॉ. नमिता मंडल , डॉ. अमित रंजन , डॉ. रिंकी कुमारी , डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , डॉ. एम. एस. परवाज , ओहदेदार ओंकार सिंह , समाजसेवी भावानंद और फिल्म के कथा लेखनहार डॉ. एस. एन. झा ने दीप प्रज्वलन कर प्रीमियर शो का शुभारंभ किया। धर्मेश मेहता द्वारा निर्देशित लघु फिल्म " भगीरथ द सैंडमैन " टाइम टू टाइम मीडिया की तीसरी लघु फिल्म है।
इस फिल्म के जरिए डॉ. एस. एन. झा द्वारा रचित कहानी " भगीरथ द सैंडमैन " (Bhagirath - The Sandman) में बालू उत्खनन से होने वाली आपदा और इसके दुष्परिणाम को उजागर किया गया है। पृथ्वी पर ज्यादातर आपदाएं मानव निर्मित हैं। ऐसे ही एक आपदा का संकेत भारत में दिख रहा है जिसके भयानक परिणाम से जनमानस रूबरू होने वाला है। डॉ. झा के रूप में एक पाठशाला शिक्षक अपने छात्रों के साथ ज्योग्राफिकल टूर पर एक नदी के किनारे जाता है और वह उन छात्रों को नदियों की उत्पत्ति और उसके विलुप्त होने की कहानी सुनाता है। 

नदियां जीवनदायिनी हैं , मगर सैकड़ों नदियां अनावश्यक दोहन और प्रताड़ना से सूख चुकी हैं या सूखने के कगार पर है। अवैध उत्खनन से अब इसके अस्तित्व पर संकट मंडराने लगा है। फिल्म का नायक " भगीरथ " देवी सरस्वती को वचन देता है की वह सूखती हुई नदियों को बचाएगा। फिल्म " भगीरथ द सैंडमैन " के अंतिम दृश्य में जब पानी मिलता है तो सभी लोग उस जल को पाने के लिए के लिए एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं और लहूलुहान होकर गिर जाते हैं।

"भगीरथ द सैंडमैन" फिल्म के कथा लेखनहार डॉ. झा ने प्रीमियर शो के दरम्यान बताया कि इस फिल्म के माध्यम से लोगों के बीच सामाजिक संदेश जाएगा और मुझे उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक इस फिल्म को देखकर जागरूक होंगे। हम सभी ने मिलकर एक अच्छी फिल्म बनाई है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।

सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , डॉ. रिंकी कुमारी , कृषि विज्ञान केंद्र के प्रधान डॉ. सुधीर कुमार सिंह , इफको के अधिकारी कर्ण जी , समाजसेवी भावानंद आदि संभ्रांत जनों ने भी लघु फिल्म पर सकारात्मक टिपण्णी की और इसे नदियों के संरक्षण के लिए हितकारी बताया।
अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार सिंह , श्यामदेव सिंह , राजू जी , लव-कुश गैस एजेंसी के प्रधान मनोज कुमार सिंह , नामदार समाजसेवी डीडी वर्मा , रविंद्र बरनवाल , नितेश केशरी , लायंस क्लब के अध्यक्ष श्रीकांत केशरी , मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक , रामकृष्ण आवासीय उच्च विद्यालय गांधीनगर के प्राचार्य आशीष कुमार सिंह आदि शख्सियत प्रीमियर शो के साक्ष्य बने। उद्घोषक डॉ. निरंजन कुमार ने शायराना अंदाज में प्रीमियर शो का मंच संचालन किया। प्रीमियर शो उल्लास और उमंग के माहौल में संपन्न हुआ।

इस फिल्म का स्क्रीन प्ले रौशन गड्डी ने लिखा है और प्रोडक्शन डिजाइन जिया हसन ने किया है। फिल्म के टाइटल रोल भगीरथ के किरदार को रमेश चन्द्रा ने निभाया है। फिल्म में अन्य मुख्य कलाकारों में डॉ. एस. एन. झा , डॉ. रिंकी कुमारी , गिरीश सहाय , अरुण कुमार , सौरभ सिंह , कुमार मानव , पायल कुमारी , आशीष कुमार , अभिषेक कुमार , विभूति कुमार , संगीता कुमारी और जिया हसन शामिल हैं। 

फिल्म " भगीरथ द सैंडमैन " का छायांकन अमित राज और ड्रोन कैमरा छायांकन राज कुमार ने किया है। फिल्म का संपादन मनोज कुमार ने किया वहीं संगीत बृज बिहारी मिश्रा ने दिया है। मो. सदरुद्दीन ने कलाकारों को कॉस्टयूम से आच्छादित किया तो मेकअप का दायित्व अंजू कुमारी एवं मनोज मयंक ने निभाया।

फिल्म को प्रोड्यूस डॉ.एस. एन. झा और मिलिंद झा ने किया वहीं निर्देशन सहयोग दीपक कुमार के द्वारा किया गया। फिल्म के सहायक निर्देशक अभिषेक कुमार हैं। प्रोडक्शन कंट्रोल को केशरी नंदन , मो. सदरुद्दीन और अमित कुमार ने अंजाम दिया। पोस्टर डिजाइन रास राज का है।

Short film "Bhagirath the Sandman" will highlight the disaster caused by sand mining and its adverse effects.