जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 9 जनवरी 2024, मंगलवार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निमित्त सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई ।
डीएम ने मौके पर भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा विस्तारित कार्यक्रम के संदर्भ में बताया कि मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की समय-सीमा 05 जनवरी 2024 से बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है।
अब इसका अंतिम प्रकाशन 22 जनवरी 2024 को किया जाएगा। इसी संदर्भ में दावा आपत्ति के निष्पादन की समय-सीमा भी बढ़ाई गई है। अब इसका निर्धारण 26 दिसंबर 2023 की जगह 12 जनवरी 2024 कर दिया गया है । जिले भर में प्राप्त दावा-आपत्तिआवेदन का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. नजरूल हक समेत सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण बैठक में उपस्थित थे ।
Jamui: Final publication of abridged revised voter list on 22 January