Subscribe Us

Header Ads

चंदौली : धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वालों की खैर नहीं, भगवान राम पर टिप्पणी कर फंस गया मोहम्मद अब्दुल्ला

चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 4 फरवरी 2024, रविवार | रिपोर्ट - आनंद कुमार : चंदौली जिले में सोशल मीडिया भगवान राम पर टिप्पणी करके धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्व को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। यह सोशल मीडिया एक्स (पहले ट्विटर) पर टिप्पणी करके सामाजिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा था।

बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे हैं। अभियान के तहत सोशल मिडिया प्लेटफार्म की निगरानी की जा रही थी कि एक्स प्लेटफार्म पर परफेक्ट मिशन चन्दौली द्वारा दिनांक 04.02.2024 को 08.20 PM पर ट्वीट किया गया था कि “नहीं थम रहा मनबढों द्वारा नफरत फैलाने का सिलसिला।

मामले में जानकारी के अनुसार जनपद चंदौली के सकलडीहा थाना अंतर्गत बरठी गांव के मनबढ़ फरहाद खान द्वारा सोशल साइट्स पर भगवान राम के प्रति गाली दी जा रही है। उसके साथ चार स्क्रीनशाट संलग्न किया गया था, जो इंस्टाग्राम प्लेटफार्म का पोस्ट था। जिसपर इंस्टाग्राम आईडी mr_fharhad_khan99 द्वारा भगवान श्रीराम के ऊपर अभद्र टिप्पणी की गयी थी। जिसकी जांच करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त कमेन्ट मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली द्वारा किया गया है।

उक्त पोस्ट के कारण धर्म विशेष के लोग आहत होने तथा आम जनमानस मे काफी क्षोभ व आक्रोश व्याप्त होने तथा सोशल मीडिया के माध्यम से एक धर्म विशेष के आराध्य के विरुद्ध की गई टिप्पणी से साम्प्रदायिक तनाव पैदा होने की प्रबल संभावना के मद्देनजर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या-24/2024 धारा 153ए/295ए/505 भादवि व 67 आई टी एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त मोहम्मद अब्दुल्ला पुत्र मंजूर आलम निवासी ग्राम बरठी थाना सकलडीहा जनपद चन्दौली को आज दिनांक 4 फरवरी 2024 समय 07.10 बजे सुबह ग्राम बरठी से गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संजीत कुमार सिंह और रणविजय कुमार शामिल थे।

Chandauli: No good for those who disturb religious harmony, Mohammad Abdullah got trapped by commenting on Lord Ram.