जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 27 फरवरी 2024, मंगलवार | रिपोर्ट - अभिलाष कुमार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के सेवा गाँव के वार्ड नंबर 7 रावत टोला में आयोजित हो रहे एक दिवसीय सीता रामधुनी अष्टयाम आयोजन को लेकर बीते शनिवार को कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें 551 कुंवारी कन्या व महिलाओं ने हिस्सा लिया।
यह यात्रा पूरे गाँव का भ्रमण करते हुए कुड़ीला नदी पहुंची। जहां सभी ने कलशों में जल भरा और यात्रा पुनः गाँव का भ्रमण करते हुए अष्टयाम स्थल पहुँचकर समाप्त हुई। जिसके बाद 24 घंटे के अष्टयाम की विधिवत शुरुआत कर दी गई।
पूरे धार्मिक विधि-विधान के साथ विद्वान पंडित द्वारा पहले संकल्प करवाया गया और फिर कीर्तन मंडली द्वारा सीताराम धुन की शुरुआत की गई। जिसका समापन रविवार की शाम 24 घंटे के उपरांत हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति के मानिक चन्द रावत, सुरेंद्र रावत, योगेंद्र रावत, नीतीश, गुलशन, निरंजन, चंदन, रमेश, विकास, अवधेश, भोपाल, भवानी, सन्नी सहित अन्य ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे रहे।