चेन्नई/तमिलनाडु, 18 फरवरी . तमिल सुपर स्टार विजय ने 2 फरवरी 2024 को अपनी राजनीतिक पार्टी तमिझागा वेत्री कजगम (टीवीके) लॉन्च की थी. विजय का कहना है कि उनका लक्ष्य 2026 के विधानसभा चुनाव हैं. आगामी आम चुनावों में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.
विजय के दफ्तर से एक प्रेस बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि टीवीके 19 फरवरी 2024 (सोमवार) को सुबह 9 बजे पनियूर में पार्टी मुख्यालय में अपने पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करेगा. बैठक में पार्टी के जिला पदाधिकारी और प्रदेश पदाधिकारी हिस्सा लेंगे. बैठक में 2024 के आम चुनाव को लेकर फैसलों की घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि ने पहले खबर दी थी कि विजय आम चुनाव में भाजपा की ओर मदद का हाथ बढ़ा सकते हैं. हालांकि, विजय और उनके पदाधिकारी चुनावों में भाजपा को दिए जाने वाले संभावित समर्थन से सहमत नहीं हैं.
तमिलनाडु में दो पूर्व मुख्यमंत्री एम.जी. रामचंद्रन (एमजीआर) और जे. जयललिता तमिल दुनिया के सुपरस्टार थे. डीएमके नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मुथुवेल करुणानिधि तमिल फिल्म उद्योग के अग्रणी स्क्रिप्ट राइटरों में से एक थे. इससे पता चलता है कि तमिल फिल्म उद्योग और राज्य की द्रविड़ राजनीति आपस में जुड़ी हुई हैं.