Subscribe Us

जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद चिराग पासवान का बयान- बिहार में सीट बंटवारे पर बनी सहमति


नई दिल्ली, 13 मार्च 2024। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद चिराग पासवान ने दावा किया है कि बिहार में एनडीए गठबंधन के दलों के बीच सीट बंटवारे पर सहमति बन गई है और उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।

चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने जेपी नड्डा (JP Nadda) के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "एनडीए के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है। उचित समय आने पर इसकी सूचना दी जाएगी।"

आपको बता दें कि इससे पहले लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे के फॉर्मूले पर चर्चा की।