चुनाव आयोग ने हिमाचल, गुजरात, यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड के गृह सचिवों को हटाया

नई दिल्ली, 18 मार्च 2024। भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई करते हुए छह राज्यों के गृह सचिवों को पद से हटा दिया है। इन राज्यों में हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और उत्तराखंड शामिल हैं।

इनके अलावा आयोग ने इन राज्यों के कई और अधिकारियों को भी तत्काल से प्रभाव से हटा दिया है। पश्चिम बंगाल के डीजीपी राजीव कुमार को भी उनके पद से हटा दिया गया है।

इसके अलावा बृहन्नमुंबई के कमिश्नर इकबाल सिंह चहल, एडिशनल कमिश्नर और डिप्टी कमिश्नर को भी उनके पदों से हटा दिया गया है। निर्वाचन आयोग ने मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों पर भी कार्रवाई की है।

Election Commission removed Home Secretaries of Himachal, Gujarat, UP, Bihar, Jharkhand, Uttarakhand
और नया पुराने