Subscribe Us

Header Ads

आम आदमी पार्टी को एक और झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली, 10 अप्रैल : आम आदमी पार्टी (आप) को दिल्ली में एक बड़ा झटका लगा है। मंत्री राजकुमार आनंद ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। दिल्ली में एक प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने इस बात की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से आम आदमी पार्टी ने लोगों से वादा किया था, उस वादे पर कोई काम नहीं किया है। आम आदमी पार्टी असल मुद्दों से भटक चुकी है।

उन्होंने आप से इस्तीफा देते हुए बोला, "मैं राजनीति में मंत्री बना, विधायक बना, जो भी बना बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की वजह से बना। दलितों के लिए काम करने से जो पार्टी पीछे हटती है, वहां मेरे लिए रहना ठीक नहीं।"

बता दें कि राजकुमार आनंद भी शराब नीति मामले में जांच के रडार पर हैं। उनके घर ईडी की छापेमारी हो चुकी है। लेकिन छापेमारी किस सिलसिले में हुई थी, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।