जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 22 जुलाई 2024, सोमवार | रिपोर्ट – अभिलाष कुमार : जमुई जिला अंतर्गत झाझा नगर परिसर क्षेत्र स्थित भलुआ गाँव के वार्ड संख्या 12 में बीते शनिवार को श्री श्री 108 अखण्ड हरी कीर्तन का आयोजन सुभाष नव युवक संघ भलुआ की ओर से किया गया। जिसे लेकर कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में कुल 501 स्थानीय महिलाएं एवं युवतियों ने हिस्सा लिया। यात्रा अष्टयाम प्रांगण स्थल भलुआ से सड़क मार्ग चरघरा के रास्ते उलाई नदी तट पर पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया। गांव भ्रमण के बाद पुनः आयोजन स्थल पर कलश यात्रा का समापन हुआ।
इस बारे में ग्रामीण आनन्द कुमार ने बताया कि सभी लोगों के सामूहिक प्रयास से इस एक दिवसीय अष्टयाम का आयोजन किया गया। हरी कीर्तन के आयोजन होने से गाँव का वातावरण भक्तिमय बना रहा। इस एक दिवसीय अष्टयाम का समापन बीते रविवार को संध्या आरती के साथ हुआ।
आयोजन को सफल बनाने में सुबोध कुमार, मिथुन साव, मुकेश साव, गुड्डू साव, अशोक साव, मनोहर साव, रामदेव साव सहित अन्य ग्रामीणों का सहयोग रहा।