जमुई : कन्या मध्य विद्यालय मलयपुर के भवन निर्माण में इस्तेमाल हो रहा कचड़ा मिला बालू

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 19 जुलाई 2024, शुक्रवार : जमुई जिले के बरहट प्रखंड के मलयपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय परिसर में हो रहे भवन निर्माण कार्य में अनियमितता का मामला सामने आया है। विद्यालय के भवन निर्माण हेतु गिराए गए बालू में मिट्टी और कचड़े की भरमार है। स्कूल की चारदीवारी से सटाकर सड़क पर बालू गिराया गया है, जो सड़क पर फैल गया है। बालू में मिट्टी मिले होने और बारिश के कारण सड़क पर फिसलन जैसी स्थिति हो गई है। कई बाइक सवार इसमें गिरकर चोटिल भी हो गए हैं।

स्थानीय लोग दबी जुबान में कन्या मध्य विद्यालय मलयपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक उत्तम तिवारी द्वारा भवन निर्माण कार्यों में बरती जा रही भ्रष्टाचार और लापरवाही की बात कह रहे हैं। ग्रामीणों की मानें तो कम कीमत पर गंदगी वाला बालू खरीदकर मोटे दामों का बिल बनाकर राशि की हेराफेरी करने के उद्देश्य से प्रभारी प्रधानाध्यापक की मिलीभगत से ऐसा हो रहा है।

स्थानीय रिपोर्टर ने इस बारे में जब प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी टी. पी. मिश्र से बात की तो उन्होंने बताया कि जानकारी मुझे मिली है। सुने हैं बालू बहुत गंदा गिराया है, मिट्टी वाला। विद्यालय प्रभारी के खिलाफ भी कई शिकायतें मेरे पास आ रही है। जल्द कार्रवाई की जायेगी।
और नया पुराने