Subscribe Us

चलती ट्रेन में महिला को प्रसव पीड़ा होने पर अलर्ट हुई मेडिकल टीम, समस्तीपुर में बच्चे को दिया जन्म

समस्तीपुर/बिहार (Samastipur/Bihar), 5 जुलाई 2024, शुक्रवार : पुरी से जयनगर जा रही 18419 अप एक्सप्रेस ट्रेन में एक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद समस्तीपुर स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम ने उतारकर रेलवे अस्पताल में प्रसव कराया। सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी निवासी जाहिदा खातुन अपने पति मो. इजहार और परिजनों के साथ बोगी नंबर S-6 में यात्रा कर रही थी। वह भुवनेश्वर से सीतामढ़ी अपने घर के लिये यात्रा कर रही थी।

ट्रेन जब बरौनी पहुंची तो उसे प्रसव पीड़ा महसूस हुई तो परिजनों ने इसकी सूचना टीटीई को दी। इसके बाद इसकी सूचना समस्तीपुर कंट्रोल रूम में दी गई। कंट्रोल रूम को सूचना मिलने के बाद मेडिकल टीम अलर्ट मोड पर आ गई। ट्रेन के समस्तीपुर जंक्शन पहुंचने से पहले मेडिकल टीम स्टेशन पर पहुंच गई।

जब समस्तीपुर जंक्शन पर ट्रेन पहुंची तो मेडिकल टीम के द्वारा महिला को सुरक्षित मंडलीय रेलवे अस्पताल लाया गया। इसके बाद डॉ. पायल मिश्रा के नेतृत्व में महिला का प्रसव कराया गया। मेडिकल टीम में डॉ. पायल मिश्रा के अलावा नर्सिंग अधीक्षक शशि कुमारी, रेणू कुमारी और एकता कुमारी भी शामिल रही। डॉक्टर ने बताया है की जच्चा और बच्चा दोनों पूर्ण रूप से स्वस्थ्य हैं। सुरक्षित प्रसव के बाद महिला और बच्चे को सुरक्षित लेकर उसके पति सीतामढ़ी के लिये रवाना हो गए।

Medical team alerted when woman has labor pain in moving train, gives birth to child in Samastipur